भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे अक्सर चर्चा में रहते हैं। विपक्ष भी उन पर अक्सर विदेश जाने को लेकर तंज कसता रहता है। लेकिन आप ये जानकर शायद थोड़ी हैरान हो जाएंगे कि पीएम मोदी की कैबिनेट में एक ऐसे भी मंत्री हैं जो उनसे भी ज्यादा विदेश दौरा कर चुके हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू एक अन्य केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को एक अनौपचारिक बातचीत में बताया कि मोदी सरकार के 30 महीने के कार्यकाल में वो अब तक 154 देशों का आधिकारिक दौरा कर चुके हैं। गृह राज्य मंत्री ने अपने साथी मंत्री से ये भी कहा कि ये बस वक्त की बात है लेकिन वो दुनिया के सभी 193 देशों का दौरा करेंगे।
इसी महीने मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय ने फैसला किया है कि वह मंत्रियों को विदेशी दौरों पर भेजेगी। इसके लिए प्लान यह है कि हर मंत्री को दो देशों के दौरे पर भेजा जाएगा। इस तरह सरकार उन 68 देशों को कवर करेगी जिसमें मौजूदा सरकार का कोई प्रतिनिधि अबतक नहीं गया है। यह काम इस साल के अंत तक पूरा करने के बारे में सोचा गया है। कौन मंत्री किस डेट को जा सकता है यानी वह कब फ्री हैं इसके बारे में भी जानकारी मांगी गई है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक सभी मंत्री यूएस, इंग्लैंड, चीन, जापान, जर्मनी जैसे देश जाते रहते हैं लेकिन पीएम चाहते हैं कि वे मंत्री दूसरे देश भी जाएं जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिश्ते मजबूत हों। वहीं पीएम मोदी 190 देशों में से 46 देश घूम चुके हैं। अब वह चाहते हैं कि उनकी सरकार के बाकी मंत्री उनका साथ दें।