रालेगांव सिद्धि, समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल बिल आंदोलन में सहयोगी रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक के बाद एक तीन मंत्रियों के अलग-अलग विवादों में फंसने से दुखी हैं। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल से उनकी जितनी उम्मीदें थीं, अब सब खत्म हो चुकी हैं। सेक्स सीडी कांड में फंसे केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर अन्ना ने कहा, ‘दुर्भाग्य है कि केजरीवाल सरकार के 6 मंत्री में से 3 मंत्रियों के घर जाने की नौबत आ गई है।’ केजरीवाल से जब अन्ना के इस बयान के बाबत पूछा गया, तो वह मीडियाकर्मियों ने सवालों से बचकर चले गए।
अन्ना हजारे ने कहा, ‘मैं यह देखकर बहुत दुखी हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ सहयोगी जेल जा रहे हैं, जबकि कुछ अन्य धोखाधड़ी में लिप्त हैं। मुझे इन सबसे बहुत चोट पहुंची है। जब वह मेरे साथ थे, उसने ग्राम स्वराज पर एक किताब लिखी थी। क्या अब हम इसे ग्राम स्वराज कहेंगे? इसी वजह से मैं बहुत दुखी हूं। मैं जिस उम्मीद के साथ केजरीवाल को देखता था, वह अब खत्म हो गई है।’
केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार की महिला से कथित रेप के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अन्ना हजारे का यह बयान आया है। 36 साल के संदीप कुमार पर रेप का आरोप लगने के बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। सोमवार को कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
आगे की खबर पढ़ने के लिए नेक्स्ट पेज पर क्लिक करें