अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने पहले ही केजरीवाल को बताया था कि अपनी पार्टी को लॉन्च करने के बाद तुम पूरी दुनिया घूमोगे। पूरे देश में रैलियां करोगे, लेकिन तुम यह कैसे सुनिश्चित कर पाओगे कि जो लोग पार्टी में आएंगे, उनका चरित्र अच्छा ही होगा?
अन्ना ने कहा कि तब केजरीवाल के पास इसका जवाब नहीं था। आज मैं इसका अनुभव कर रहा हूं। मैंने पहले भी कहा था कि चाहे कोई भी पार्टी हो या पार्टी नेता, यह जांच करना बहुत जरूरी है कि जो लोग पार्टी में आ रहे हैं, उनका चरित्र किस तरह का है।
हजारे ने एक टीवी चैनल से कहा, अरविंद मेरे साथ कई सालों तक साथ रहे हैं। मुझे उससे बहुत उम्मीदें थीं। मुझे उम्मीद थी कि वह भारत की राजनीति में एक नया उदाहरण पेश करेगा और देश को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
अन्ना ने कहा, मैं पहले ऐसा सोचता था लेकिन अब मैं यह देखकर बहुत दुखी हूं कि उसके साथी क्या कर रहे हैं। कुछ जेल जा रहे हैं और कुछ धोखाधड़ी में लिप्त हैं। अब मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।