नोटबंदी के खिलाफ ममता ने खोला मोर्चा, कहा- CPM के साथ भी काम करने को तैयार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर एक बार निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार(12 नवंबर) को कहा कि केंद्र सरकार इस ‘काले’ निर्णय को वापस ले, क्योंकि यह आम आदमी के खिलाफ है। ममता ने कहा कि वह देश बचाने के लिए अपने धुर विरोधी दल सीपीएम सहित सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप नए नोट के लिए परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है

ममता ने भी कहा कि सीपीएम के साथ भले ही उनकी पार्टी के वैचारिक मतभेद हों, लेकिन वह नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस, एसपी, बीएसपी और साथ ही सीपीएम के साथ भी काम करने को तैयार हैं। उनकी धुर-विरोधी पार्टी  के साथ काम करने इच्छा जताए जाने के उनके इस फैसले को आश्चर्य के साथ देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अब शौचालय की जानकारी भी ऐप्प पर उपलब्ध, सरकार ने जारी किए 'गूगल मैप्स शौचालय लोकेटर एप्प'

दीदी ने कहा कि मैंने सुबह से कई बैंक शाखाओं और एटीएम का दौरा किया। मैंने लोगों से बात की कि वे कैसे इस बिना योजना के और जन विरोधी नीति से परेशान हैं। जिन लोगों के पास काला धन है वे लंबी कतारों में खड़े नहीं हैं। ममता ने कहा कि इसे मोदी सरकार को तुरंत निर्णय वापस लेना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी का मुरीद हुआ चीन, कहा- मिसाल बनेगा नोटबंदी का फैसला

ममता ने कहा कि यह निर्णय देश को पीछे ले जाने के लिए लिया गया है। इससे देश अस्थिर हो गया है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर सभी विपक्षी दलों से आग्रह किया कि वे इस कदम के खिलाफ आम जनता की मदद के लिए एकजुट हो जाएं।