बसपा की बनी सरकार तो रामदेव बाबा की जमीन की करेंगे जांच: मायावती

0
बसपा

बहुजन समाज पार्टी बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आई तो अखिलेश सरकार की ओर से बाबा रामदेव को फूड पार्क के लिए जमीन देने के फैसले की जांच करवाई जाएगी।

मायावती ने कहा कि अखिलेश सरकार कई विवादित आर्थिक फैसले ले रही है। उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद वह बाबा रामदेव समेत अन्य कई मामलों की भी जांच करवाएगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश सरकार मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन ट्रायल रन के आधार पर कर रही है। जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय ही इसकी रूपरेखा बनी थी। अखिलेश सरकार ज्यादा जल्दबाजी में है। इस सरकार को एहसास हो गया है कि वह दोबारा सत्ता में नहीं आयेगी इसलिए जल्दबाजी में उद्घाटन कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब यहां मिला नए नोटों का जखीरा

उन्होंने कहा कि सपा का घमासान थमने वाला नहीं है। मुस्लिम वर्ग के लोगों को सपा को वोट नहीं देना चाहिए। अगर सपा को वोट जाएगा तो इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। सपा सत्ता में नहीं आने वाले। मुलायम परिवार में लड़ाई अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही, बुआ और बबुआ की लड़ाई में आजम खां की विवादित टिपप्णी पर मायावती ने पलटवार किया। उन्होंने कहा आजम खान खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेइज्जती कर रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले मायावती को बुआ कहते हुए बुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन कहकर चुटकी ली थी। इसके जवाब में मायावती ने उन्हें बबुआ सीएम कहा था। वहीं बृहस्पतिवार को आजम खान ने कह दिया कि जो लोग बबुआ कह रहे हैं वे गोदी में बैठा ले। शुक्रवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने कहा कि आजम खां अपनी सरकार वरिष्ठ मंत्री हैं। उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर सरकार के बबुआ सीएम की तारीफ नहीं बल्कि और ज्यादा बेइज्जती कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति डिग्री विवाद: मायावती ने कहा- दाल में जरूर कुछ काला है