फरीदाबाद : फ़रीदाबाद में एक नवविवाहित जोड़े की रहस्यमय तरीके से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या। शहर के आदर्श नगर इलाके में सोमवार सुबह पति-पत्नी का एक जोड़ा अपने कमरे में मृत हालत में पाया गया। पति का बायां हाथ फर्श पर रखी पानी से भरी बाल्टी में 2 ईंटों से बंधा मिला। इस बाल्टी के पानी में करंट था। मृतक के भाई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया। कमरे को सील कर दिया गया है। इस जोड़े की शादी 22 फरवरी को हुई थी।
पुलिस के अनुसार, आदर्श नगर में रहने वाले 24 वर्षीय दीपक की शादी 22 फरवरी 2016 को कोमल (22 साल) के साथ हुई थी। कोमल ने नर्स की ट्रेनिंग ली थी और इन दिनों वह एक निजी नर्सिंग होम में काम कर रही थी। दीपक ग्रेटर नोएडा स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करता था। दीपक का बड़ा भाई जीतू अलग मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। दीपक की मां कमलेश उसके साथ ही रहती है। कमलेश के अनुसार, सोमवार रात को खाना खाने के बाद दीपक और उसकी पत्नी अपने कमरे में जाकर सो गए थे।
सोमवार सुबह करीब 7 बजे तक पति-पत्नी सोकर नहीं उठे थे। इस बीच सुबह दीपक का भाई जीतू बाइक मांगने के लिए आया था। जीतू ने अपनी मां कमलेश से दीपक के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह अभी सो रहे हैं। जीतू ने बाहर से दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जीतू ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा, तो पति-पत्नी दोनों बिस्तर पर मृत पड़े थे। दोनों को इस हालत में देख जीतू ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर SHO योगवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे को धक्का देकर खोल दिया।
अगले पेज पर पढ़िए- पुलिस भी है कन्फ्यूज कि इसे हत्या माने या आत्महत्या