कन्नूर : केरल पुलिस ने कोट्टियूर जिले के पास एक चर्च के पादरी के खिलाफ नाबालिग के साथ रेप करने का मामला दर्ज किया है। नाबालिग इसी महीने मां बनी, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।डीसीपी प्रजेश थोट्टाहिल ने कहा, ‘कोट्टियूर के पास नीनदुनोकी स्थित सेंट सेबस्टियन चर्च के फादर रॉबिन वडाक्कुमचेरिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला, नाबालिग लड़की के पैरेंट्स की शिकायत के बाद दर्ज किया गया। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।’
यह मामला 7 फरवरी को प्रकाश में आया जब 17 वर्षीय लड़की ने यहां के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। लड़की कुंवारी है और चाइल्डलाइन जांच कर रही है। पुलिस ने लड़की से पूछताछ किया जिसपर उसने पादरी का नाम लिया। पादरी ने लड़की के साथ उस वक्त यौन उत्पीड़न किया जब वो पीड़ित को कम्प्यूटर ट्रेनिंग देता था। पुलिस जांच कर रही है कि क्या पादरी ने और भी लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है।