घंटों लाइन में लगकर महिला ने निकाले पैसे, ऑटो चालक ने लूटा

0
बैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी का असर लोगों पर इतना ज्यादा हावी हो गया है, कि लोग अब चोरी करने पर उतर आए है। ऐसी ही एक घटना सामने आई क्राउन प्लाजा स्थित सिटी बैंक से जहां एक ऑटो चालक और उसके साथी ने 47 हजार रुपये लेकर जा रही निशा को पहले लूटा उसके बाद उन दोनों ने उनके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन पर्स आदि लेकर भाग निकले।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर को लेकर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'वे शायद ईंटें खोज रहें होंगे'

शनिवार शाम हुई इस वारदात की जांच क्राइम ब्रांच और सूरजकुंड पुलिस कर रही है। निशा अश्वनी के मुताबिक उनका खाता सेक्टर-15 क्राउन प्लाजा के पास स्थित सिटी बैंक में है। शनिवार को वह पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक गई थीं। शाम तक लाइन में लगे रहने के बावजूद नोट नहीं बदले।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद पीड़ितों की मदद के लिए आगेे आये पूर्व IPS अधिकारी, शुरू किया NGO

इस पर उन्होंने चेक लगाकर बैंक से कुछ हजार रुपये निकाले। शाम करीब छह बजे उन्होंने घर जाने के लिए बैंक के बाहर से ऑटो किया। निशा के मुताबिक ऑटो में एक युवक पहले से ही बैठा था। बीच में ऑटो वाले ने एक पेट्रोल पंप पर रुक कर टायर में हवा भरवाई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने इस महिला को बनाया अरबपति, रातोंरात खाते में जमा हो गए 3.15 अरब रुपये
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse