नोटबंदी का असर लोगों पर इतना ज्यादा हावी हो गया है, कि लोग अब चोरी करने पर उतर आए है। ऐसी ही एक घटना सामने आई क्राउन प्लाजा स्थित सिटी बैंक से जहां एक ऑटो चालक और उसके साथी ने 47 हजार रुपये लेकर जा रही निशा को पहले लूटा उसके बाद उन दोनों ने उनके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन पर्स आदि लेकर भाग निकले।
शनिवार शाम हुई इस वारदात की जांच क्राइम ब्रांच और सूरजकुंड पुलिस कर रही है। निशा अश्वनी के मुताबिक उनका खाता सेक्टर-15 क्राउन प्लाजा के पास स्थित सिटी बैंक में है। शनिवार को वह पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक गई थीं। शाम तक लाइन में लगे रहने के बावजूद नोट नहीं बदले।
इस पर उन्होंने चेक लगाकर बैंक से कुछ हजार रुपये निकाले। शाम करीब छह बजे उन्होंने घर जाने के लिए बैंक के बाहर से ऑटो किया। निशा के मुताबिक ऑटो में एक युवक पहले से ही बैठा था। बीच में ऑटो वाले ने एक पेट्रोल पंप पर रुक कर टायर में हवा भरवाई।