आतंकियों ने डाला बैंक में डाका, कश्मीर के बैंक से सनसनीखेज लूट

0
कश्मीर

एक तरफ जहां नोटबंदी ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है। जिस करेंसी से वो हथियार खरीदते थे, और जिस पैसे को उनकी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता था। उस पर बैन लगने के बाद से वो लोग परेशान हैं। तो अब अपनी इस परेशानी से निजात पाने के लिए इन्होने बैंकों में डाका डालना शुरू कर दिया है। इसका नमूना उस वक़्त देखने को मिला जब आतंकियों ने कश्मीर के मलपोरा-बडगाम से 13 लाख की नकदी लूट ली।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में जीत की तरफ बढ़ते केजरीवाल के कदम...!

खबरों के मुताबिक बडगाम के चरार-ए-शरीफ के पास मलपोरा में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में दोपहर बाद 4 नकाबपोश हथियारबंद आतंकी दाखिल हुए। आतंकियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर भीतर मौजूद बैंककर्मियों और को बंधी बना लिया। और कैश काउंटर पर उपलब्ध सारी नकदी समेट ली। इसके बार गोलबारी करते हुए वहां से निकाल गए।

इसे भी पढ़िए :  बिहार: रोडरेज में स्कूली छात्र की हत्या करने वाले रॉकी यादव को जमानत

गौरतलब है कि बकते एक माह में ये दूसरा वाकया है आतंकियों ने बैंक में डाका डाला है। इससे पहले 25 अक्टूबर को आतंकियों ने कश्मीर स्थित एक बैंक से ढाई लाख की नकदी लूटी थी।

इसे भी पढ़िए :  26 जनवरी को दिल्ली को दहलाने के फिराक में आतंकी, हाई अलर्ट पर राजधानी