जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और आतंकियों के बीेच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन शुरू

0
कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो आतंकी गांव में छिपे थे जिन्हें सेना ने घेर कर मार गिराया है। फिलहाल सेना ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के चलते लोगों में बढ़ रहा गुस्सा, लेकिन मोदी की लोकप्रियता अभी भी बरकरार: सर्वे

अभी ऑपरेशन जारी है, माना जा रहा है अभी कुछ और आतंकी भी छिपे हो सकते हैं। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

आपको बता दें कि सूचना मिली थी कि हंजन गांव में आतंकवादी छुपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबल हरकत में आ गए और इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ शुरू होने के बाद आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई।

इसे भी पढ़िए :  रेलवे लाएगा नया App, जो करेगा सफर से जुड़ी मुश्किले आसान

गौरतलब है कि इसी महीनें 19 तारिख को दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलवामा से 25 किलोमीटर दूर काकापोरा इलाके के बेगमबाग गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उस शाम आतंकवाद निरोधक अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को देखकर छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। उस मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का आरोप- कांग्रेस नेता ने मुझे कचरा कहा, झगड़ा किया