नोटबंदी पर बवाल: अंतिम संस्कार के पैसों के लिए शव के साथ किया बैंक में प्रदर्शन

0
कश्मीर

नोटबंदी के चलते लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बैंको की लाइन में खड़े होकर पहले पैसे चेंज कराना यहां भी नंबर ना आए तो एटीएम की लाइन में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करना। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया। जहां लोगों के पास अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे। जिसके लिए उन्होंने ट्रैक्टर में लाए अपने परिजन का शव बैंक के बाहर रख निकाले पैसे।

इसे भी पढ़िए :  रविवार को बंद रहेंगे बैंक, सोमवार को बदले जाएंगे नोट

जोया के हाईवे के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर में बैठकर आए इन ग्रामीणों के चेहरे पर तनाव और दुख साफ-साफ देखा जा सकता है। ट्रैक्टर में 60 साल की लखमीरी का पार्थिव शरीर रखा था। जिसे छोड़कर परिजन एचडीएफसी बैंक से अपने पैसे निकालने के लिए लाइन में लग गए। वहां मौजूद पुलिस कर्मचारी उन्हें समझाबुझा रहे थे पर वह मानने को तैयार नहीं थे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और सलमान को पछाड़कर सनी बनी लोकप्रियता में नंबर वन, कैसे ?

हरासपुरा गांव के ये लोग तीन घंटे एचडीएफसी बैंक की लाइन में लगे रहे। जब उन्हें 2 हजार रूपये मिले तब जाकर उन्होंने देर रात जाकर अंतिम संस्कार किया। इससे साफ देखा जा रहा है जहां लोग एक तरफ नोटबंदी के इस फैसले से खुश है, वहीं दूसरी और लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वो रोज मररा कि चीजों के लिए सामान खरीदना हो, शादी हो या फिर घर में अनहोनी हो हर कोई इससे परेशान है।

इसे भी पढ़िए :  जानलेवा मजाक: गर्लफ्रेंड से हंसी मजाक में बॉयफ्रेंड की हो गई मौत, पढ़िए कैसे