पाकिस्तान ने भारत को सिंधु जल समझौता उल्लंघन की स्थिति में उचित कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। भारत की ओर से सिंधु जल समझौते की समीक्षा की खबरों के बीच उसने कहा है कि वह हालात पर पैनी निगाह बनाए हुए है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, “भारत द्वारा किसी भी तरह के उल्लंघन की स्थिति में उचित कार्रवाई की जायेगी।”
पाकिस्तान रेडियो के हवाले से खबर मिली है कि यदि भारत सिंधू जल समझौते का उल्लंघन करता है तो ऐसी स्थिति में पाक माकूल कार्रवाई का रुख अपनाने को तैयार है। जकारिया ने कहा कि भारत कश्मीर में किए जा रहे ‘अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघनों’ से ध्यान हटाने के लिए एेसी कोशिश कर रहा है। जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में भारत की ज्यादतियों को दुनिया के मंचों पर उठाता रहा है, जिसका ‘बहुत ठोस परिणाम’ भी देखने को मिला है लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्थिति को लेकर अब भी चिंतित है।
जकारिया ने आरोप लगाया कि भारत ने इस बार एलओसी पर 90 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।पाकिस्तान को भारत की ओर से अलग-थलग करने की कोशिश को हास्यास्पद करार देते हुए जकारिया ने कहा कि भारत का नकारात्मक रवैया जाहिर हो चुका है। यह क्षेत्रीय समृद्धि और विकास की राह में बड़ा रोड़ा है।