कश्मीर : सेना ने उरी में दो आतंकियों को मार गिराया

0

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। ये आतंकी सेना को चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इनकी मूवमेंट भांप ली और इन्हें बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया। इस घटना के बाद सेना चौकस है और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है, और आतंकियों के दूसरे संभावित साथियों की तलाश की जा रही है। एक दूसरी बड़ी खबर झारखंड से आ रही है, जहां सीआरपीएफ जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। सीआरपीएफ ने इस नक्सली से हथियार भी बरामद किया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पैलेट बंदूकों पर जल्द लगे प्रतिबंध, विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी से की मांग