जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। ये आतंकी सेना को चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इनकी मूवमेंट भांप ली और इन्हें बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया। इस घटना के बाद सेना चौकस है और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है, और आतंकियों के दूसरे संभावित साथियों की तलाश की जा रही है। एक दूसरी बड़ी खबर झारखंड से आ रही है, जहां सीआरपीएफ जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। सीआरपीएफ ने इस नक्सली से हथियार भी बरामद किया है।
#FLASH 2 terrorists gunned down; infiltration bid foiled in Jammu & Kashmir's Uri sector. pic.twitter.com/YYoySXFtsv
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
Jharkhand: Clash b/w CRPF and Maoists took place at three separate locations; 1 Maoist killed; arms & ammunition recovered. pic.twitter.com/ssShmKupjG
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017