इंडियन एथलीट तनवीर हुसैन जिन्हें काफी मशक्कत के बाद वीजा दिलाया गया था।, उनको अमेरिका में 12 साल की लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया के हवाले गुरुवार को ये जानकारी मिली है। 24 वर्षीय तनवीर हुसैन कश्मीर के रहने वाले हैं और भारतीय स्नोशू रेसर हैं। उन्हें बुधवार को न्यूयॉर्क प्रांत के सारानैक लेक विलेज से गिरफ्तार किया गया।
विदेशी अखबार Adirondack Daily Enterprise के मुताबिक, “एथलीट के एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।” स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट मिर मुदासिर ने कहा कि वो मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिका के न्यूजपेपर ने सारानैक लेक विलेज पुलिस के बयान को कोट करते हुए लिखा, “हुसैन पर 12 साल की लड़की को किस करने का आरोप है। इसके अलावा लड़की को गलत जगह पर छूने के भी आरोप हैं। इसके अलावा हुसैन पर कोई इल्जाम नहीं लगे।”
नेक्स्ट स्लाइड में पढेब खबर का बाकी अंश
































































