आपसी सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई से अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे। राजनाथ सिंह वाशिंगटन में आयोजित भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस वार्ता में दोनों देश के बीच आतंकवाद के खिलाफ पहले से जारी सहयोग को बढ़ाने और खुफिया जानकारियों को साझा करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा दोनों देशों के नागरिकों की एक-दूसरे के यहां आवाजाही को आसान करने के उपाय पर भी चर्चा किया जाएगा।