स्मृति का ऐसा डांस देखा है ?

0

पूर्व मानव संसाधन मंत्री और अब कपड़ा मंत्री,तभी से चर्चाओं में हैं जब से मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल हुआ है।’क्योंकि सास भी कभी बहू’ थी के ‘तुलसी वीरानी’ से कैबिनेट मिनिस्टर तक की सफ़र तय करने वाली स्मृति के आज भी कई फ़ैन्स हैं जो बतौर एक्ट्रेस उन्हे न सिर्फ़ काफ़ी पसंद करते हैं, बल्कि आज भी उनके काम की तारीफ़ करते हैं।शायद यहीं वजह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर स्मृति और मीका सिंह का एक पुराना एलबम सॉन्ग वायरल हो रहा है।ये गाना मीका के पुराने एलबम ‘सावन में लग गई आग’ का है ,जिसमें स्मृति मीका के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान बने बॉलिवुड के सबसे महंगे अभिनेता, साइन की 1000 करोड़ की डील