सास के खिलाफ़ धरने पर बैठी विदेशी बहू, पति दे रहा साथ

0

आगरा। न्यू आगरा के इंद्रपुरी में शनिवार दोपहर अपने ही घर के बाहर विदेशी बहू को धरने पर बैठा देख कर लोग चौंक गए।उसका पति और बेटी भी साथ थें। विदेशी बहू आते जाते लोगों को बता रही थी कि वह अपनी सास से परेशान है।उसने सास पर दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।बहू का नाम है ओल्गा एफ़िमेकोव।वह रूस से है। 2011 में उसकी शादी इंद्रपुरी के विक्रंत सिंह चंदेल से हुई थी। ओल्गा का आरोप है कि सास निर्मला चंदेल उससे दहेज के रूप में दस लाख रुपये मांग रही है।विक्रांत भी उसके आरोप को सही बता रहे हैं।उनका कहना है कि उनकी मां ने प्रॉपर्टी बहन के नाम कर दी है।वह स्कूल चलाती है।ओल्गा का कहना है कि वह सास के खिलाफ़ आमरण अनशन करेगी।उसे धरने पर बैठा देखने के लिए आस पास के लोग आ रहे हैं।उसने पुलिस को भी तहरीर दी है।उधर निर्मला चंदेल का कहना है कि उसकी बेटी पति से अलग रहती है, इसलिए सम्पत्ति उसके नाम की है।उनका आरोप है कि ओल्गा इसी तरह से पहले भी दबाव बनकर उनसे 11 लाख रुपये ऐंठ चुकी है।ओल्गा की जेठानी आरती का भी यहीं कहना है कि वह अपशब्द बोलती है। उसका इरादा पैसा लेकर गोवा जाने का है।न्यू आगरा थाने के इंस्पेक्टर ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  11 बर्ष के बच्चे की पीएम मोदी और सीएम अखिलेश से गुहार, 'मेरी सहायता कीजिए, मैं जीना चाहता हूं'