कश्मीर में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, अमरनाथ यात्रा रुकी

0

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। हंगामे की वजह से आज दूसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा बंद रहेगी। श्राइन बोर्ड ने तय किया है कि हालात सामान्य होने तक यात्रा को स्थगित रखा जाए। आपको बता दें कि अलगाववादी संगठनों ने कश्मीर घाटी में आज और कल भी बंद का ऐलान किया है। स्थिति को काबू में करने के सरकार ने कश्मीर के साथ साथ जम्मू में भी मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। साथ ही CBSE ने आज होने वाली UGC-NET की परीक्षा कश्मीर में रद्द कर दी है। घटना के बाद जम्मु कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा ने घाटी में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई युवकों की मौत पर दुख जताया और सुरक्षा बलों से कहा कि वे भीड़ पर नियंत्रण के लिए बहुत अधिक बल प्रयोग नहीं करें। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए कानूनी प्रक्रिया का ही उपयोग करें। वही देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही कहा कि सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हम आपको बता दें कि आतंकी बुराहान के मारे जाने के बाद हुई हिंसा में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 200 लोग घायल हुए है। अभी भी कई जिलों में पुलिस ने कर्फ्यू लगा रखा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पेट्रोल बम से हमले, चौकियां फूंकी