मध्यप्रदेश में बाढ़ से 11 मरे

0

इस साल मानसून जहां राहत की खबर ले कर आया है, वहीं कुछ राज्यों के लिए आफत भी बना हुआ है। उत्तराखंड के बाद अब मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। राज्य का राजाधानी भोपाल सहित 6 जिलों में लगातार बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी आ गया है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ से अबतक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है। भारी बारिश के कारण नर्मदा सहित कई नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। भोपाल के मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है।

इसे भी पढ़िए :  SIMI आंतकी एनकाउंटर, चश्मदीद ने बताया किस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम, देखें वीडियो