नई दिल्ली: बेशक आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ भी हों, लेकिन चुनाव प्रचार खासा रोचक बनने जा रहा है। कांग्रेस ने प्रचार के लिए प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रियंका गांधी के मुकाबले सांसद डिंपल यादव को रोड शो के लिए तैयार कर रही है।
पिछले कुछ समय से मुख्य मंत्री पति के साथ हर मंच साझ कर रहीं डिंपल यादव ने फेसबुक पर प्रचार की शुरुआत भी कर दी है। उनका नाम सामने आते ही दूसरी पार्टियों में खलबली मच गई है। बात टिकट वितरण की हो या फिर चुनाव प्रचार की, कोई भी पार्टी विधानसभा चुनाव 2017 में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
बेशक कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीनदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए बड़े नामों में पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे वक्त, में दोबारा वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही सपा भी प्रचार के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
खासतौर से पश्चि मी यूपी में ज्याभदा रोड शो कराए जाने की उम्मीेद है। पश्चि मी यूपी पर ध्याेन देने के पीछे चर्चा यह भी है कि इस क्षेत्र में अखिलेश यादव के कट्टर युवा समर्थकों की संख्या् ज्या दा है। इसी क्षेत्र से ज्यारदातर युवा पदाधिकारियों ने अपने इस्ती्फे दिए थे। जानकारों की मानें तो बेशक डिंपल यादव एक सांसद हैं, लेकिन पिछले काफी वक्तय से वह अपने सीएम पति के साथ अधिकांश कार्यक्रमों में दिखती हैं। इसलिए प्रचार के नाम पर ऐसा नहीं कह सकते कि उन्हें अनुभव नहीं है।
इतना ही नहीं बड़ी ही खामोशी और सादगी के साथ वह फेसबुक पर अपने दो अकाउंट भी चला रही हैं, जहां वह मुख्यखमंत्री द्वारा जारी की गईं योजनाओं का प्रचार करती हुई दिख जाती हैं।
इस बारे में सीएम अखिलेश यादव और डिंपल के सामने प्रस्ता व रखा जा चुका है। प्रस्तातव के संबंध में दोनों ही लोगों ने बहुत सकारात्मनक संदेश दिया है।