दिल्ली: यह भारत है और यहां कुछ भी हो सकता है। एक ऐसी नेता जिसने आजतक कोई भी चुनाव नहीं जीती आज वो मुख्यमंत्री बनने जा रही है। और ऐसा हो रहा है दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य तमिलनाडु में।
तमिलनाडु एक ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां कोई पंचायत का चुनाव जीते बिना भी राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है।
अभी तक जयललिता के जेल जाने, बीमार होने और निधन के बाद पनीरसेल्वम ही मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन रविवार को ये फाइनल हो गया कि अब जयलिलता की करीबी शशिकला तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री होंगी।
बीबीसी के अनुसार जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके के प्रमुख के तौर पर शशिकला के उभरने से किसी राजनीतिक विश्लेषक और तमिलनाडु की राजनीति पर नज़र रखने वालों को कोई अचरज नहीं हुआ।
जयललिता के निधन के बाद पार्टी के अंदर सबसे बड़ा सवाल यह था कि उनकी राजनीतिक जगह कौन लेगा जो पार्टी के लिए वोट भी ला सकता हो।
वोट लाने के मामले में शशिकला और ओ पनीरसेल्वम दोनों की क्षमताओं को अभी परखा जाना बाक़ी है क्योंकि चुनाव भी अभी साढ़े चार साल दूर हैं। और शशिकला को चुनाव को कोई अनुभव भी नहीं है।