डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी सभा में घुसा संदिग्ध, कहीं ये अलकायदा की साजिश तो नहीं ?

0
डोनाल्ड ट्रंप

निवेदा में डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी सभा के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के प्रवेश करने से अफरातफरी मच गयी। सुरक्षा बलों ने भाषण दे रहे ट्रंप को तुरंत वहां से हटा दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।

शुरूआत में यह खबर आयी कि उस शख्स के पास हथियार मौजूद है लेकिन तलाशी के दौरान उसके पास कुछ नहीं मिला। अमेरिका में दो दिनों के बाद चुनाव होने हैं। इसे लेकर तैयारी जोरों पर हैं और दोनों ही उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में हमले की अलकायदा की साजिश की रिपोर्टों के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव में अलकायदा के खतरे की आशंका को लेकर सचेत है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कल उत्तर कैरोलिना के इस शहर के लिए उड़ान भरते समय संवाददाताओं से कहा कि अहम कार्यक्रमों के आसपास अमेरिका को जो खतरे होते हैं, हम उन्हें लेकर सचेत हैं। कभी कभी ये खतरे छुट्टियों के दिन होते हैं, जैसे कि वर्ष के अंत की छुट्टियां या अन्य अवकाश।
(प्रभात खबर के हवाले से खबर)

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यू टर्न, हिलेरी को दुखी नही करना चाहते