यह घटना हरियाणा मुस्लिम बहुल इलाके के मेवात कि है जहां कि बहनों ने ट्रंप भईया को राखी भेजी है। वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय त्योहार रक्षा बंधन के बारे में कुछ जानते भी नहीं होंगे लेकिन फिर भी हरियाणा की बहनों ने अपने ट्रंप भाई के लिए राखी भिजवाई हैं। यहां कि एक एनजीओ ने 1001 राखी के धागे जो कि बहन-भाई का प्यार के प्रतीक हैं उन्हें डोनाल्ड ट्रंप को भेज दिया है।इस गांव को सुलभ अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सर्विस संगठन द्वारा गोद लिया गया है। यह संगठन इस गांव के कायाकल्प करने का काम बहुत दिनों से कर रही है। यह गांव उस समय सुर्खियों में आया था जब इस गांव का प्रतीकात्मक नाम ट्रंप के ऊपर रख दिया गया था।गांव का नाम ट्रंप ऱखे जाने पर प्रशासन को संगठन की यह बात रास नहीं आई और उन्होंने संगठन से गांव के नाम को गैरकानूनी रूप से बदले जाने की बात कहकर ट्रंप के नाम से लगे बोर्ड को हटाने के निर्देश दे दिए थे।
एनजीओ की उपाध्यक्ष मोनिका जैन ने कहा कि हमारा संगठन काफी समय से गांव की महिलाओं और लड़कियों के लिए कल्याण कार्यक्रम आयोजित करता आया है। एनजीओ की छात्राओं ने डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के साथ 1001 राखियां बनाई हैं और 501 राखियां छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाई है।