अर्जुन अवार्ड न मिलने पर नाराज हुए, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना

0
रोहन बोपन्ना

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अर्जुन अवॉर्ड न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है, उनका नाम अवॉर्ड के लिए न भेजने पर अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को आड़े हाथों लिया है। भारत के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को एक बयान में कहा, “हम पेशेवर टेनिस खिलाड़ी देश का मान बढ़ाने में काफी मेहनत करते हैं।

इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है लेकिन अगर इसमें टेनिस संघ अपना काम ठीक से न करे तो यह न सिर्फ अनुचित है बल्कि इससे हमारी कुछ पाने की उम्मीदों को भी झटका लगता है’।“ अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकन भेजने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल थी, लेकिन एआईटीए ने उनका नाम 14 जून को भेजा था जब वह कनाडा की अपनी महिला जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच का मिश्रित युगल खिताब जीत कर आए थे।

इसे भी पढ़िए :  मोहाली टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran