अमेरिका से वार्ता रद्द होने के बाद रूस ने सीरिया में भेजी मिसाइल प्रणाली

0
सीरिया

दिल्ली: रूस ने आज कहा कि उसने एक आधुनिक मिसाइल प्रणाली को सीरिया के बंदरगाह टार्टस भेजा है।

सीरिया में पांच साल से जारी संघर्ष को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है।

इसे भी पढ़िए :  सीरियाई राष्ट्रपति असद की बड़ी जीत, अब एलेप्पो पर पूरी तरह से सेना का नियंत्रण

वाशिंगटन ने हाल ही में कहा था कि संघषर्विराम समझौते को नए सिरे से शुरू करने के लिए मास्को के साथ होने वाली बातचीत को वह रोक रहा है क्योंकि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रशासन को समर्थन दे रहा है। इसके बाद रूस ने आज कहा कि उसने एक आधुनिक मिसाइल प्रणाली को सीरिया के बंदरगाह टार्टस भेजा है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम ने ली करवट, लुढ़का पारा..अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी