दिल्ली: रूस ने आज कहा कि उसने एक आधुनिक मिसाइल प्रणाली को सीरिया के बंदरगाह टार्टस भेजा है।
सीरिया में पांच साल से जारी संघर्ष को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है।
वाशिंगटन ने हाल ही में कहा था कि संघषर्विराम समझौते को नए सिरे से शुरू करने के लिए मास्को के साथ होने वाली बातचीत को वह रोक रहा है क्योंकि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रशासन को समर्थन दे रहा है। इसके बाद रूस ने आज कहा कि उसने एक आधुनिक मिसाइल प्रणाली को सीरिया के बंदरगाह टार्टस भेजा है।