पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के लड़ाकों ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय सीमा में घुसकर सेना के दो जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। इस घटना को लेकर जहां देश भर में गुस्सा है, वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि सीमा पार से हुई इस घुसपैठ को हमारे सैनिक भांप क्यों नहीं पाए… न्यूज चैनल ‘आजतक’ को इस घटना से जुड़ी कुछ अंदरूनी जानकारियां मिली हैं, जो इस घटना की परतें खोलती हैं।
बीते सोमवार को पाकिस्तानी सेना का विशेष दस्ता 5-6 मुजाहिदीनों के साथ रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सीमा में 250 मीटर अंदर तक घुस आया। इस दौरान थर्मल इमेज के जरिये किसी भी हरकत को भांप वाले सुरक्षा बलों के उपकरण (हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर या HHTI) उनकी घुसपैठ पकड़ने में नाकाम रहे। ये उपकरण शरीर से निकलने वाली ऊष्मा को पकड़ कर तस्वीर बनाते हैं।
सेना से जुड़े शीर्ष स्तर के सूत्रों की मानें तो BAT ने आधी रात के आसपास इस हमले के लिए जाल बिछाया। पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के गश्ती दल पर गोलियों और मोर्टारों से हमला किया। इस वजह से वहां काफी धुआं छा गया और उसी की आड़ में छुपते हुए वे भारतीय सीमा में घुसे और हमारे जवानों के सर कलम कर ले गए।