भारत में ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स (एटीजीएम) तैयार करने के लिए प्राइवेट सेक्टर का पहला प्लांट खुला है। यह कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड और इजरायल की राफेल अडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स का जॉइंट वेंचर होगा, जिसे कल्याणी राफेल अडवांस्ड सिस्टम (केआरएसएस) का नाम दिया गया है।जॉइंट वेंचर के तहत राफेल की हवा से जमीन में मार करने वाले मिसाइल की भी मैन्युफैक्चरिंग भी किया जाएग। जिससे लड़ाई के दौरान इसके द्वारा टैंकों को ध्वस्त किया जा सकता है। पिछले कई सालों से भारतीय सेना को ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स (एटीजीएम) की सख्त जरूरत महसूस हो रही थी।
हैदराबाद में गुरुवार को इसका उद्घाटन उद्घाटन किया गया। इस प्लांट के उद्घाटन के मौके पर इजरायली राजदूत डैनियल कारमॉन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जॉइंट डिफेंस डिवेलपमेंट प्रधानमंत्री के इजरायली दौरे का नतीजा है। इस जॉइंट वेंचर पर काम भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।