आप गंजे हैं फिर भी दिखेंगे स्मार्ट, बस करने होंगे ये काम

0

जि‍न लोगों के सिर पर बाल नही हैं, या फिर झड़ रहे हैं या बहुत कम हैं। ऐसे लोगों को अपनी दाढ़ी पर फोकस करना चाहिए। क्‍लीन सेव ना करे तो ज्यादा सही होगा। वे थोड़ी सी दाढ़ी जो होंठों के नीचे ठुड्डी पर जरा सी दिखे रख सकते हैं। इसके अलावा ‘फ्रेंच कट’ दाढी भी उनके लुक को और सुंदर बना सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  बेशकीमती फूलों से सजा मां वैष्णों का दरबार, 10 दिन में 5 लाख लोग करेंगे मां भवानी के दर्शन

ड्रेसिंग लुक पाने के लिए टैटू भी गंजे लोगों के लिए एक विकल्प बन सकती हैं। गंजे लोग अगर अपने सीने और गले में टैटू बनवाएंगे तो वह ज्‍यादा स्‍मार्ट दिखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ऑल्टो अभी भी मारुति की बेस्टसेलर, स्विफ्ट को किया पीछे

गंजे लोग स्टायलिस्ट दिखने के लिए जिम जॉइन कर सकते हैं इससे केवल उनके बॉडी कि फ़िगर ही नही बदलेगी बल्कि वे फिट भी रहेंगे और दिन भर तरो-ताजा महसूस करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को बचाने के लिए लोग जा रहे यहां

 

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran