बिहार की सियासत में मचा बवाल अभी शांत नहीं हुआ है। जहां एक तरफ बीजेपी से हाथ मिलाकार नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता पर अपना वर्चस्व कायम रखा तो वही नीतीश के पार्टी जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव अभी तक नीतीश से नाराज चल रहे है। वह आरजेडी सुप्रीमो के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में सिरकत करेंगे । लेकिन पार्टी के नेताओं का कहना है की वह पार्टी के विरुद्ध कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे पार्टी का कोई नुकसान हो। वहीँ शारद यादव ने नयी पार्टी बनाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह कोई नया दल बनाने नहीं जा रहे हैं।