मार्कस हचिन्स जो कि मैलवेयरटेक उपनाम के तहत ब्लॉगिंग करते हैं, बुधवार को उन्हें लास वेगस से बैंकिंग सिस्टम हैक करने वाला मैलवेयर बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। उनके ऊपर जुलाई में क्रोनोस बैंकिंग ट्रोजन को बनाने और फैलाने से संबंधित कम्प्यूटर दुराचार के भी आरोप हैं
हचिन्स ने ‘वॉनाक्राई’ रैनसमवेयर जैसे सायबर अटैक को रोकने में कामयाबी हासिल की थी जिसके द्वारा बड़े स्तर पर 150 देशों के करीब 3 लाख कम्प्यूटरों को हैक कर फिरौती मांगी गई थी।
यूके की नैशनल हेल्थ सर्विस, फेडेक्स कॉर्प, निसान मोटर कम्पनी और रेनॉ इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे और यूरोप की कम्पनियों को भी काफी नुकसान हुआ था।