‘रैनसमवेयर’ जैसे व्यापक सायबर अटैक को रोकने वाले मार्कस हचिन्स को किया गया गिरफ्तार

0
मार्कस हचिन्स

मार्कस हचिन्स जो कि मैलवेयरटेक उपनाम के तहत ब्लॉगिंग करते हैं, बुधवार को उन्हें लास वेगस से बैंकिंग सिस्टम हैक करने वाला मैलवेयर बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। उनके ऊपर जुलाई में क्रोनोस बैंकिंग ट्रोजन को बनाने और फैलाने से संबंधित कम्प्यूटर दुराचार के भी आरोप हैं

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी दस्तावेजों ने खोली पोल, पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान था जिम्मेदार

हचिन्स ने ‘वॉनाक्राई’ रैनसमवेयर जैसे सायबर अटैक को रोकने में कामयाबी हासिल की थी जिसके द्वारा बड़े स्तर पर 150 देशों के करीब 3 लाख कम्प्यूटरों को हैक कर फिरौती मांगी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र महासभा की आमसभा की बैठक में नहीं जाएंगे मोदी !

यूके की नैशनल हेल्थ सर्विस, फेडेक्स कॉर्प, निसान मोटर कम्पनी और रेनॉ इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे और यूरोप की कम्पनियों को भी काफी नुकसान हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में चुनाव के दौरान अलकायदा कर सकता है आतंकी हमले, FBI ने कहा हम भी हैं तैयार

Click here to read more>>
Source: nbt