भारत में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

0

इस्तांबुल, बांग्लादेश, सऊदी अरब और अफगानिस्तान के बाद अब भारत में भी आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। आशंका जताई जा रही हैं कि आतंकी कभी भी भारत में खौफनाक मंसूबों के अंजाम दे सकते हैं। आतंकियों की साजिश है कि भारत में भी ढाका की तर्ज पर हमला कर..खौफ की नई कहानी लिख सकें। सुरक्षा एजेंसियों मे भारत में भी किसी बड़े आतंकी हमले की अाशंका जाहिर की है। वेस्टबंगाल के कोलकाता में सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। कयास लगाए जो रहे हैं कि आतंकी बांग्लादेश बार्डर के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। खुफिया जानकारी मिलने के बाद बाद बीएसएफ ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बांग्लादेश से जुड़ी सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ के साथ-साथ राज्य पुलिस भी सक्रिय हो गई है। बीएसएफ ने मालदा के मोहदीपुर के बंदरगाह क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। सीमावर्ती क्षेत्रों पर बसे सभी गांवों में तलाशी अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इन गांवों में आतंकियों के छिपे होने की आशंकी है। खतरे को देखते हुए अलग-अलग जिलों के अधिकारियों ने बैठकर कर इस खतरे से निपटने की योजना तैयार की है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी 70 सालों की सबसे बड़ी चूक: अरुण शौरी

मालदा के नदी क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए स्पीड बोट का भी इस्तेमाल किया गया है। सीमा पर सभी प्रवेश द्वारों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। कई इलाकों में प्रवेश और निकास बिंदुओं की जांच बढ़ा दी गई है और हर वाहन के वैध कागजात की जांच की जा रही है। हालांकि फिलहाल ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा रहा है कि ढाका में हमला आईएसआईएस के आतंकियों ने ही किया है, लेकिन जानकार ये जरूर मान रहे हैं कि बांग्लादेश के स्थानीय आतंकी संगठनों की आईएसआईएस से सांठगांठ हो सकती है और यही खतरा भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोले पीएम- रिश्तेदारों को टिकट के लिए ना बनाएं दबाव