सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में अमेरिकी दूतावास के पास सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक हमलावर एक कार में सवार होकर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास बनी मस्जिद में पहुंचे और जोरदार धमाका कर दिया। इस धमके में दो सिक्यूरिटी गार्ड ज़ख्मी हो गए जबकि हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई। इस आतंकी हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के बाद दूतावास में अलर्ट जारी कर दिया गया। और सावधानी के तौर पर सभी कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इस हमले की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि साल 2004 में जेद्दाह में ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी।