बम धमाकों से दहल उठा बगदाद, 120 लोगों की मौत, 200 की हालत गंभीर

0

बांग्लादेश में इंसानियत का खून करने वाले इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के आतंकियों ने बगदाद को निशाना बनाया। यहां भी दहशतगर्दों ने अपने नाकाप मंसूबों को अंजाम दिया। जिसके बाद बगदाद में मौत का खौफनाक मंजर देखा गया। शनिवार को इराक की राजधानी बगदाद उस वक्त दहल उठी जब आधी रात को हुए दो कार विस्फोट में करीब 120 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां भीड़ भरे बाजार में आइएस ने आत्मघाती धमाका कर सवा सौ लोगों को मार डाला। बगदाद में ही एक अन्य हमले में पांच नागरिक मारे गए। दोनों विस्फोटों में करीब 200 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। सुरक्षा अधिकारियों के म मुताबिक आत्मघाती आतंकियों ने मध्य बगदाद के कर्रादा बाजार में देर रात विस्फोटकों से लदी कार से धमाका किया। उस समय बड़ी संख्या में लोग ईद की खरीदारी कर रहे थे। धमाकों के बाद बाजार में स्थित दुकानों मेंल आग लग गई। जिसमें जान और माल का भारी नुकसान हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी भी आतंकी संगठन आईएस ने ली है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में बलात्कार के 34,600 से अधिक मामले, केन्द्र शासित राज्यों में टॉप पर दिल्ली