आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेल्स के कार्डिफ मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 211 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ही अब पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए 212 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 46 जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 43 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड की टीम को पहला झटका 5.5 ओवर में लगा। जब रुमान रईस की बॉल पर एलेक्स हेल्स (13) को बाबर आजम ने कैच कर लिया। दूसरे विकेट के रूप में जॉनी बेयरस्टो (43) आउट हुए। बेयरस्टो 16.3 ओवर में 80 रन के स्कोर पर हसन अली की बॉल पर मो। हफीज को कैच दे बैठे।
शादाब खान ने 27.3 ओवर में जो रूट (46) का विकेट लेकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। उनका कैच सरफराज अहमद ने लिया। इयान मोर्गन (33) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे। जो 31.4 ओवर में हसन अली की बॉल पर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट हुए। पांचवां विकेट जोस बटलर (4) का रहा। जिन्हें 34.1 ओवर में जुनैद खान की बॉल पर सरफराज अहमद ने कैच कर लिया। 162 के स्कोर पर जुनैद खान ने मोईन अली (11) का विकेट लेकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। 38.3 ओवर में फखर जमान ने एक जबरदस्त कैच लेकर मोईन को पवेलियन भेज दिया.आदिल रशीद (7) आउट होने वाले सातवें बैट्समैन रहे। जो 43.3 ओवर में अहमद शहजाद के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।
बेन स्टोक्स आउट होने वाले आठवें बैट्समैन रहे। 47.4 ओवर में हसन अली की बॉल पर हफीज ने उन्हें कैच कर लिया. स्टोक्स ने काफी धीमी बैटिंग की, 64 बॉल पर वे केवल 34 रन ही बना सके। नौवां विकेट लियाम प्लंकेट (9) का रहा। जो 48.5 ओवर में रुमान रईस की बॉल पर अजहर अली को कैच दे बैठे। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 3, जुनैद खान ने 2, रुमान रईस ने 2 और शादाब खान ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर चोटिल हैं उनकी जगह रूमान रहीस टीम में शामिल हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम में रॉय की जगह बेयरस्टो शामिल हैं।