राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारेंगे बोजीपी-कांग्रेस?

0
राष्ट्रपति चुनाव
File Photo

राष्ट्रपति चुनावों को लेकर जारी दंगल अब अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। फिलहाल इस अहम चुनाव से जुड़ी जो खबरें सामने आ रही हैं वे संयुक्त उम्मीदवार की कवायद की ओर इशारा कर रही हैं। राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में बीजेपी की कमिटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात करने वाली है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की टीम सोनिया गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से शुक्रवार को मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए 3 लोगों की एक कमिटी बना रखी है। इस कमिटी में वेकैंया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: सुषमा स्वराज पर बन सकती है आम सहमति, आज सोनिया गांधी से मिलेंगे बीजेपी नेता

राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू पहले ही इस मसले पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और बीएसपी के सतीश मिश्रा से बात कर चुके हैं। इसके अलावा इन दोनों नेताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी को भी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चल रही गतिविधियों से अवगत कराया है।

बीजेपी की तरफ से इस कवायद को संयुक्त उम्मीदवार के संकेत के रूप में देखा जा सकता है। सोनिया गांधी इस समय राष्ट्रपति चुनावों में सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्ष की एकजुटता में केंद्रीय भूमिका अदा कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी की तरफ से सोनिया और येचुरी के साथ इस मुलाकात को काफी अहम समझा जा रहा है। उधर, खबर यह भी है कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार 23 जून को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  लालू ने साक्षी महाराज को लताड़ा, कहा: साक्षी साधु नहीं 'लफंदर' है

इस बीच बुधवार को विपक्ष के नेताओं ने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के अलावा लालू, सीताराम येचुरी और रामगोपाल यादव समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह पहली बैठक थी, आज किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  ‘प्रदूषण और अपराध के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग’