राष्ट्रपति चुनावों को लेकर जारी दंगल अब अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। फिलहाल इस अहम चुनाव से जुड़ी जो खबरें सामने आ रही हैं वे संयुक्त उम्मीदवार की कवायद की ओर इशारा कर रही हैं। राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में बीजेपी की कमिटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात करने वाली है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की टीम सोनिया गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से शुक्रवार को मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए 3 लोगों की एक कमिटी बना रखी है। इस कमिटी में वेकैंया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली शामिल हैं।
राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू पहले ही इस मसले पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और बीएसपी के सतीश मिश्रा से बात कर चुके हैं। इसके अलावा इन दोनों नेताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी को भी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चल रही गतिविधियों से अवगत कराया है।
#FLASH: Rajnath Singh & Venkaiah Naidu to meet Sonia Gandhi and Sitaram Yechury on Friday to discuss #PresidentialElection pic.twitter.com/iDCWWrJqkR
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
बीजेपी की तरफ से इस कवायद को संयुक्त उम्मीदवार के संकेत के रूप में देखा जा सकता है। सोनिया गांधी इस समय राष्ट्रपति चुनावों में सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्ष की एकजुटता में केंद्रीय भूमिका अदा कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी की तरफ से सोनिया और येचुरी के साथ इस मुलाकात को काफी अहम समझा जा रहा है। उधर, खबर यह भी है कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार 23 जून को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
इस बीच बुधवार को विपक्ष के नेताओं ने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के अलावा लालू, सीताराम येचुरी और रामगोपाल यादव समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह पहली बैठक थी, आज किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई।