सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट और करन जौहर ने ले ली है: सलीम खान

0
सलीम खान

दिल्ली: पाकिस्तानी कलाकारों के सपोर्ट करने के चलते आजकल मीडिया के निशाने पर सलमान खान आए हुए हैं। लगातार आलोचना के बाद भी जब सलमान ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तब हमेशा की तरह उनके पापा सलीम खान खुद सलमान के बचाव में आ गए हैं। सलीम खान ने इस मामले पर सीधे सीधे मीडिया पर हमला बोला है।

‘टाइम्स नाऊ’ पर सलमान खान की आलोचना के लिए भड़कते हुए सलीम खान ने ट्वीट कर काह कि एक न्यूज चैनल कि मोस्ट वांटेड लिस्ट में अब सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट, करन जौहर और येचुरी ने ले ली है। ये ही लोग अब देश के लिए खतरा बन गए हैं। सलीम खान खुलकर बेटे सलमान के पक्ष में उतर आए हैं। सलीम ने कहा कि मुझे खुशी है कि कम से कम न्यूज चैनल देश का मनोरंजन कर रहे है।

आगे उन्होंने कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ लीडर सीताराम यचुरी को संबोधित करते हुए कहा ‘मिस्टर येचुरी, लोगों पर चिल्लाने, उन्हें दुख पहुंचाने, उनकी बेइज्जती करने की बजाए आप शांति की बात कर रहे हैं। सावधान रहें, आपको गद्दार घोषित किया जा सकता है।’

महेश भट्ट पर भी ट्वीट करते हुए सलीम खान ने कहा ‘मिस्टर भट्ट हम सीमा पार क्यों देखें, जब हमारे देश के टीवी पर ही इतने प्रचंड और नाटकीय कलाकारों का अकाल नहीं है।’

सलीम खान ने ये ट्वीट सोमवार शाम को किए। उरी हमले के बाद सलमान ने पाकिस्तानी एक्टरों का समर्थन करते हुए कहा था कि आतंकी और एक्टर में फर्क होता है। एक्टरों को सरकार वीजा देती है। तभी वे भारत आते हैं। सलमान के इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया था कि सलीम खान अपने बेटे सलमान खान को घर के अंदर ही रखें। वह ज्यादा इसलिए बोलते हैं, क्योंकि उनके परिवार का कोई भी देश के लिए शहीद नहीं हुआ। हालांकि राउत ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने के लिए सलमान के पिता सलीम खान की प्रशंसा की। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलीम खान ने बेटे सलमान खान का बचाव किया हो। वह हर बार बेटे सलमान के विवादास्पद बयान पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर कश्मीर राग अलापा, कहा: कश्मीर पर कूटनीतिक आक्रामकता के बाद भारत ‘परेशान’