पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-मुंबई रेल रूट ठप

0

मुंबई। भारत में बुलेट ट्रेन का सपना संजो रहे लोगों उस वक्त टूट जाते हैं जब उन्हें ट्रेनों के पटरी से उतरने और दुर्घटनाओं की खबर मिलती है। ऐसे में भला बुलेट ट्रेन का सपना कैसे साकार हो सकता है। ताजा मामला मुंबई के डहाणू का है। जहां एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। इस घटना के बाद मुंबई का लोकल यातायात सुचारू रुप से चल रहा है। लेकिन मुंबई से अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाली गाडिया रद्द कर दी गई है। ये रूट बुरी तरह बाधित हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हादसा रविवार रात करीब 3 बजे हुआ। हादसे की सुचना मिलते ही रेल बचाव कर्मी मौके पर पहुंच कर डिब्बे को हटाने और रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। पश्चिम रेलवे के डीआरएम भी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं और रेलवे का दावा है कि युद्धस्तर पर काम जारी है। लेकिन हादसा बड़ा है 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, रेल पटरी भी छतिग्रस्त हुई है इसलिए सब कुछ ठीक-ठाक करने में कई घंटे लग सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र में इस चायवाले से कर्ज लेती है कांग्रेस, पढ़िये कितना है बकाया

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। जो रेल गाड़ियां रद्द हुई है उनके नंबर 19011, 19023, 12009,12935,09021, 19023,12915,12471, 59045 & 59009 हैं। दिल्ली और गुजरात की तरफ से आने वाली लंबी दूरी की रेल गाड़ियां भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। पश्चिम रेलवे के मुताबिक वलसाड, नवसारी और पालघर स्टेशनों पर से बस के जरिये यात्रियों को लाने की कोशिश चल रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से बात जारी है।

इसे भी पढ़िए :  टीवी शो के दौरान बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन और जेएनयू छात्र के बीच गरमा-गरम बहस