अब बिना ऑपरेशन के पाइए नसबंदी जैसा सुख, सिर्फ एक बटन दबाएं और करें परिवार नियोजन

0
बर्थ कंट्रोल

बर्थ कंट्रोल के विषय पर बहुत सी कॉन्ट्रासेप्टिव बजार मे अक्सर मौजूद होती हैं। इस विषय पर कॉन्ट्रासेप्टिव बनाने वाली कंपनियां तर्क वितर्क मे लगी रहती हैं जिससे बर्थ कण्ट्रोल की प्रतिक्रिया आसान हो सके। ख़बरों के मुताबिक जर्मनी मे एक अविश्वसनीय कॉन्ट्रासेप्टिव को तैयार किया गया है ।

जर्मन कंपनी ने एक ऐसा मेल कॉन्ट्रसेप्टिव डिजाइन किया है, जिसका बस एक बटन दबाते ही पुरुष के स्पर्म के फ्लो की दिशा बदल जाएगी। इससे महिला को गर्भधारण की चिंता नहीं रहेगी। इस तरह इस कॉन्ट्रसेप्टिव के इस्तेमाल के दौरान बर्थ कंट्रोल का पूरा चार्ज पुरुष के हाथों में होगा।

इसे भी पढ़िए :  हस्तमैथुन करने पर लगेगा 6500 रुपये का जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, इस कॉन्ट्रसेप्टिव में वाल्व की डिजाइनिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया है कि स्पर्म्स के फ्लो के दौरान उनकी दिशा बदल जाए। इससे स्पर्म वापस मेल के अंडकोष में चले जाते हैं। इसे बीमेक एसएलवी नाम से जाना जाता है। इसकी लंबाई एक इंच से भी कम है और इसका वेट एक औंस के दसवें हिस्से के बराबर है। यानी आप इस वेटलेस भी कह सकते हैं। यह पुरुष नसबंदी की तकनीक की तरह ही काम करता है। इस वॉल्व को इनसर्ट करने में करीब आधा घंटे का समय लगता है।

इसे भी पढ़िए :  12 साल में कितनी बदली भारतीयों की सेक्स लाइफ, एक सर्वे में हुआ खुलासा, जरूर पढ़ें

इसे कंट्रोल करना बेहद आसान बताया जा रहा है। जानकारी के आधार पर, इसमें एक स्विच लगा हुआ है, जिसे ऑन-ऑफ करके पुरुष अपने स्पर्म्स के फ्लो को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यह स्विच स्क्रोटम में फिट किया जाता है। जब पुरुष पिता बनना चाहें, वह अपने स्पर्म को इजैक्यलेट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह कंडोम नसबंदी का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि नसबंदी के दौरान छोटी-सी सर्जरी की जाती है, जिससे स्पर्म अंडकोष से निकलने के बाद यूरिन के रास्ते बाहर आ जाते हैं। जबकि इस प्रोसेस के दौरान इस सर्जरी की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  नवरात्र स्पेशल: क्या है नौ देवियों का महत्व और कैसे करें इनकी पूजा? पढ़िए- व्रत के जायकेदार व्यंजन