सोशल साइट फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनके अधिकारियों के खिलाफ जर्मनी में जांच हो रही है। जर्मनी के प्रोसिक्यूटर के ने हेट स्पीच की शिकायत मिलने के बाद मार्क जकरबर्ग सहित कंपनी के टॉप अफिसर की शुरुआती जांच शुरू कर दी है।
सीएनएन मनी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अभियोक्ता ने कहा है कि पूर्व वकील चैन जो जून ने दावा किया है कि फेसबुक ने नफरत और वॉयलेंस से भरे एक पोस्ट को हटाने में फेल रहा है जो कानून का उलंघन है। उन्होंने ऐसे सैकड़ों उदाहरण दिए हैं जिनमें माइग्रेंट्स को टार्गेट करके बनाए गए हैं जिसके जरिए नफरत और वायलेंस फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे पोस्ट को फेसबुक हटाने में पूरी तरह से नकामयाब दिख रहा है और इसके लिए वो गंभीर भी नहीं है।
पूर्व वकील चैन यून ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्क, सीएफओ शेरिल सैंडबर्क और फेसबुक के यूरोपियन हेड मार्टिन ऑट, गारेथ लैंब और रिचर्ड ऐलन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
फेसबुक ने इस इल्जाम को आधारहीन बताया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, ‘फेसबुक और इसके कर्मचारियों ने किसी जर्मन कानून का उलंघन नहीं किया है और हम हेट स्पीच से लड़ने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ नजदीकी से काम कर रहे हैं।’