सोनिया बनी रहेंगी पार्टी अध्यक्ष, राहुल को करना होगा और इंतज़ार

0
राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रोमोशन एक फिर रुक गया है। खबर है कि इस बार भी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ही रहेंगी। जानकारों का मानना है कि अगले साल कई राज्यों में चुनाव हैं तो पार्टी को पहले उस पर ध्यान देना चाहिए, ऐसे में पार्टी में संगठन में फेरबदल मुफीद नहीं समझा जाएगा। कांग्रेस ने संगठन चुनाव के लिए एक साल का और वक्त मांगा है। पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।

इसे भी पढ़िए :  सोमनाथ भारती ने अपने पालतू कुत्ते को जान से मारने का लगाया आरोप

हालांकि, सोमवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमित (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग उठाई गई कि राहुल गांधी को अब पार्टी की कमान सौंप देनी चाहिए। बहुत से सदस्यों का यह मानना है कि पिछले कुछ समय में कई मुद्दों पर राहुल ने आक्रामक रुख अपनाया है। खासकर वन-रैंक वन पेंशन(ओआरओपी) के मामले को उन्होंने जिस तरह से उठाया, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में सकारात्मक संदेश गया है। ऐसे में उन्हें कमान अपने हाथ में ले लेनी चाहिए। सदस्यों ने कहा है कि इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष को बताया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  गौरी लंकेश मर्डर मामले में गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से मांगी रिपोर्ट

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि संगठन का चुनाव एक साल से ज्यादा समय के लिए टालने की जरूरत इसलिए पड़ी कि चुनाव कराने के लिए बहुत कम वक्त बचा है और पार्टी को अगले साल होने वाले चुनावों पर फोकस करना है। कई लीडर्स ऐसे हैं जिनमें इस बात को लेकर मतभेद है कि राहुल को कब प्रमोट किया जाए। वे चाहते हैं कि इस काम को आगामी विधानसभा चुनाव तक के लिए टाल दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  2018 में होने वाले गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे 10 आसियान देशों के प्रमुख