जहां लोग समाज में रहकर दूसरे इंसान की मदद करते समय कई बार सोचते हैं और कभी-कभी मदद करने से पीछे भी हट जाते है। उसी जगह कोलकाता के पुरुलिया कस्बे में चार कुत्तों ने इंसानों के प्रति अपनी वफादारी साबित की और सात दिन की नवजात की जान बचाई। इन चार कुत्तों ने झाड़ियों में छोड़ दी गई बच्ची को कौवों से बचाया, उसे तब तक घेर कर बैठे रहे जब तक कोई उसे बचाने नहीं आ गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और कुत्तों ने यह साबित किया कि उन्हें क्यों इंसानों का सबसे वफादार समझा कहा जाता है।
यह घटना शनिवार की है जब स्कूल मास्टर उल्हास चौधरी अपने घर के रास्ते से गुजर रहे थे और उन्हें पास की झाड़ियों से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आवाज सुनकर झाड़ियों में छानबीन शुरू की और पाया कि चार कुत्ते किसी चीज के आस पास घूम रहे हैं।जब चौधरी उस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार कुत्ते एक नवजात बच्ची को चारो ओर से घेर कर बैठे हैं। बच्ची पीले रंग के एक कपड़े में लिपटी हुई थी। चौधरी को देखकर कुत्ते अपनी पूंछ हिलाने लगे और भौंकने लगे।
उल्हास चौधरी ने इस बारे में अपने आस पड़ोस के लोगों को सूचित किया। उल्हास चौधरी ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पड़ोसी परवीन सेन ने बच्ची को झाड़ियों से उठाया और अपने घर ले जाकर दूध पिलाया। इस दौरान वो चारो कुत्ते बच्ची के साथ उल्हास चौधरी के घर पहुंच गए। चौधरी ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया और उसे देबेन महतो सरदार हास्पिटल ले गए।