Use your ← → (arrow) keys to browse

अस्पताल में डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची का जन्म 7 से 8 दिन पहले हुआ है और उसका वजन 2.8 किलो है। नवजात बच्ची को अस्पताल के ‘न्यू बॉर्न बेबी केयर यूनिट’ में रखा गया है। बच्ची की देखरेख करने वाले देबेन महतो सरदार हास्पिटल के डॉक्टर शिबशंकर महतो ने बताया कि उसे जांडिस है लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है। उल्हास चौधरी ने बच्ची का नाम सानिया रखा है क्योंकि उन्होंने उसे शनिवार के दिन पाया है। बच्ची को हास्पिटल से डिस्चॉर्ज करने के बाद राज्य सरकार के भटबंध स्थित एडॉप्शन सेंटर ले जाया जाएगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse