महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मुंबई से सटे काशी मीरा इलाके में देश की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 700 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें कॉल सेंटर के कर्मचारी, मैनेजेर और मालिक भी शामिल हैं।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के मुताबिक 3 इमारतों में 9 कॉल सेंटरों पर छापेमारी की गई है और कार्रवाई बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे तक भी जारी थी। उन्होंने बताया कि ठाणे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कॉल सेंटरों के जरिए अंतराष्ट्रीय ठगी चल रही है।
इस सूचना को पुख्ता करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 9 कॉल सेंटरों में कार्रवाई चल रही है। पुलिस आयुक्त ने अभी ठगी के तरीकों को बताने से इंकार किया है उनका कहना है कि कार्रवाई पूरी करने के बाद ही उसका खुलासा किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं – next बटन पर क्लिक करें