मुंबई में सबसे बड़ी छापेमारी, कॉल सेंटर की आड़ में अंतर्राष्ट्रीय ठगी का भंडाफोड़, हिरासत में 700 लोग

0
छापेमारी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मुंबई से सटे काशी मीरा इलाके में देश की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 700 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें कॉल सेंटर के कर्मचारी, मैनेजेर और मालिक भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर को मिल सकती है क्लीन चिट

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के मुताबिक 3 इमारतों में 9 कॉल सेंटरों पर छापेमारी की गई है और कार्रवाई बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे तक भी जारी थी। उन्होंने बताया कि ठाणे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कॉल सेंटरों के जरिए अंतराष्ट्रीय ठगी चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षाबंधन के दिन मुंबई में ‘बेस्ट’ बस के कर्मचारी आज हड़ताल पर

इस सूचना को पुख्ता करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 9 कॉल सेंटरों में कार्रवाई चल रही है। पुलिस आयुक्त ने अभी ठगी के तरीकों को बताने से इंकार किया है उनका कहना है कि कार्रवाई पूरी करने के बाद ही उसका खुलासा किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  J&K: बैकफुट पर आए अलगाववादी, अब रोजाना नहीं बस जुमे को होगा प्रदर्शन

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं – next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse