भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने के लिए अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। अब इसपर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ ऑफिस) को लेना है कि वीडियो को रिलीज किया जाए या नहीं। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, आर्मी के सीनियर अफसरों ने बताया कि आर्मी चाहती है कि वीडियो को रिलीज किया जाए ताकि वे आरोप रुक सकें जिनमें कहा जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की ही नहीं गई। इधर एबीपी न्यूज़ चैनल की खबर के मुताबिक, सेना ने सरकार को वीडियो सौंप भी दिया है। वीडियो 90 मिनट का है। आर्मी की तरफ से वीडियो जारी करने की बात पाकिस्तान द्वारा आरोप लगाने के बाद कही गई है जिसमें कहा गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के अलावा विपक्षी दलों के कई नेता भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग चुके हैं। उन नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के नेता संजय निरुपम जैसे नाम शामिल हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- सर्जिकल स्ट्राइक पर किसने उठाए सवाल