नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 68 साल की उम्र में सोमवार की देर रात निधन हो गया है। हर संभव कोशिश के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के कार्यकारी मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। निधन के करीब दो घंटे बाद देर रात को पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
पनीरसेल्वम ने इससे पहले भी जयललिता के उत्तराधिकारी के तौर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। पनीरसेल्वम जयललिता के बेदह नजदीकी थे। जब भी जयललिता को किसी वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी, उन्होंने पनीरसेल्वम पर ही भरोसा जताया।
जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की गई। अम्मा के नाम से प्रसिद्ध जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सोमवार रात 11.30 बजे जयललिता ने अंतिम सांस ली। अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की। ‘अम्मा’ के निधन के बाद तमिलनाडु में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।