तमिलनाडु: अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा जाएगा जयललिता का पार्थिव शरीर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का 68 साल की उम्र में सोमवार देर रात निधन हो गया। हर संभव कोशिश के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। उनके निधन के बाद तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। जयललिता के शव को अस्पताल से उनके घर पोएस गार्डन ले जाया गया है। इसके लिए अस्पताल से उनके घर तक विशेष कॉरीडोर बनाया गया।

इसे भी पढ़िए :  नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 5डिब्बे पटरी से उतरे

आम जनता के दर्शन के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा जाएगा। अस्पताल से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार रात 11.30 बजे जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की।

इसे भी पढ़िए :  'नास्त्रेदमस ने जिसे बताया था भारत के उदय की वजह, वही नेता हैं मोदी'

अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के कार्यकारी मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। निधन के करीब दो घंटे बाद देर रात को पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

पनीरसेल्वम ने इससे पहले भी जयललिता के उत्तराधिकारी के तौर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। पनीरसेल्वम जयललिता के बेदह नजदीकी थे। जब भी जयललिता को किसी वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी, उन्होंने पनीरसेल्वम पर ही भरोसा जताया।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों उस शख्स ने किया था महिला पर 24 बार चाकू से वार, पढ़िए पूरी खबर

जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की गई। अम्मा के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।