समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किए जाने के बाद ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि नेता जी ने इतनी मेहनत से 60 साल में पार्टी खड़ी की। हम पर सीधा आरोप लगा दिया गया। हमें बर्खास्तगी की चिंता नहीं है, नेता जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। जनता समाजवादी पार्टी के साथ है।
शिवपाल ने बिना नाम लिए रामगोपाल यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि हमारे घर के कुछ लोग बीजेपी से मिल गए हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सीबीआई से बचने के लिए हमारे कुछ लोग बीजेपी से मिल गए हैं। शिवपाल ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री अखिलेश इन बातों को नहीं समझ रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए।