तमिलनाडु: जयललिता का निधन, पनीरसेल्वम होंगे अगले मुख्यमंत्री

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का 68 साल की उम्र में सोमवार की देर रात निधन हो गया है। इस बीच पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में ओ पन्नीरसेल्वम को विधायक दल का नेता चुना गया है। जयललिता के निधन के बाद पनीरसेल्वम तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री का कमान संभालेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अगर कब्र से बाहर आया जयललिता का शव, तो अंदर जाएंगी शशिकला? अदालत ने जताया मौत पर संदेह

पनीरसेल्वम ने इससे पहले भी जयललिता के उत्तराधिकारी के तौर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की गई। अम्मा के नाम से प्रसिद्ध जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज