फेसबुक ने लॉन्च किया नया फिचर, जाने क्या है इसके फायदे

0
फेसबुक

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए अब एक खास सुविधा लेकर आ रहा है। फेसबुक के साथ घण्टो बिताना लोगो की आदत के साथ शौक भी है और इसका कारण इस शोशल वेबसाइट का नए नए फीचर्स को यूजर्स के लिए लाना है। हाल ही में  फेसबुक ने एक नया फीचर लांच किया जिससे खाने का ऑर्डर बुक किया जा सकता है, किसी लोकल स्पा में बुकिंग कराई जा सकती है। अब फेसबुक पर किसी भी प्रोडक्ट की कीमत की जानकारी से लेकर खाने का ऑर्डर भी बुकरवाया जा सकता है। यहां तक कि किसी नई जगह पर जाने पर मूवी टिकट के लिए दोस्तों से सलाह भी ली जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  अब आप ‘यूट्यूब’ पर ब्रेकिंग न्यूज़ देख सकते हैं

लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल ये फीचर अभी अमेरिकी लोगों के पास ही आया। यानी आप अमेरिका में है तो इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक पर किसी लोकल सर्विस या किसी जगह के बारे में पोस्ट लिखना होगा। इसके बाद आपको इस पोस्ट के लिए ‘रिकमंडेशन’ का ऑप्शन का चुनाव होगा। अगर आप इस फीचर को चालू करते हैं तो आपके दोस्त आपकी पोस्ट पर कमेंट के साथ सलाह दे सकते हैं और यह सभी आपको एक जगह पर मिलेगी। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, हमने कई नए फीचर शुरू किए हैं। आपके आसपास नई चीजों की खोज के लिए, क्या करें या कहां जाएं का फैसला करने के लिए और लोकल बिजनेस से आसानी से और तेजी से जुड़ने के लिए। कुछ लोकल बिजेनस सर्विसिस के फेसबुक पेज पर ‘गेट कोट’ का बटन है, इससे आप उनकी सर्विस की जानकारी भी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  परिवार में कलह के बीच अखिलेश को मिला पत्नी डिंपल का साथ, फेसबुक पर कर रही हैं पति का प्रचार