कॉंग्रेस समर्थकों ने सोशल मीडिया पर लॉंच किया #SaveBHUfromRSS कैंपेन

0
बीएचयू
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोंग्रेस यूथ विंग NSUI की जनरल सेक्रेटरी हसीबा बी आमीन ने अपने एक ब्लॉग से बीएचयू का बीजेपी RSS के हाथों भगवाकरण के खतरे को उजागर किया है। अपने ब्लॉग में उन्होने उन छात्रों खास तौर से लड़कियों (जिनकी विचारधारा राइट विंग को सहमत नहीं करती है) की जमीनी दुर्दशा को पेश किया है। जिसके लिए उन्होने बीएचयू के वीसी गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को जिम्मेदार ठहराया है। गिरीश त्रिपाठी 2014 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे।

इसे भी पढ़िए :  अगस्त में होगा हो सकता है मोदी कैबिनेट में बदलाव

उन्होने कहा, ‘वीसी गिरीश त्रिपाठी खुद RSS समर्थक हैं जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को कैंपस के अंदर रैली करने की अनुमति देते हैं। वो खुद कई अवसरों पर आरएसएस स्टूडेंट विंग ABVP का झण्डा फहराते दिखे हैं। वीसी और बीएचयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और कई मत्वपूर्ण पदों के लिए पक्षपात किया है।’

इसे भी पढ़िए :  रतन टाटा का यह बयान कांग्रेस और दूसरे विपक्षी पार्टियों को पसंद नहीं आएगा?

इसके बाद facebook और twitter पर कोंग्रेस सहयोगियों ने #SaveBHUfromRSS hashtag शुरू कर दिया। जिससे थोड़ी ही देर में बहुत लोग जुड़ गए और ये hashtag टॉप पर पहुँच गया।

बाकी ट्वीट्स अगले पेज पर पढ़ें

इसे भी पढ़िए :  RSS का उद्देश्य सम्पूर्ण समाज को संगठित करना हैं: मोहन भागवत
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse